यादें जीवन की

यादें ! कभी न भूलने वाली । वक्त के महत्व को बताने वाली । समय पीछे जा नहीं सकता इसे महसूस कराने वाली जीवन नश्वर है इसे याद दिलाने वाली अपने-आप को महसूस कराने वाली यादें हैं तो हम और आप है यादें है तो जीवन हैं यादें बीते पल की आज के कठिन पल की जो सहेजेंगीं हमारा भविष्य भी किसी के लिए यादें जीने का ज़रिया है उसके सपनों को पूरा करने का उसके लिए सब कुछ खोने का उसकी यादों में सब कुछ पाने का कुछ यादें देती हैं ऐसे पल जिसे याद करके कभी आप मुस्कुराएंगे भी और किसी को याद करके रोएंगे भी पर रोना-हँसना ही तो है जीवन अतः यादों को संजो कर रखिए! बहुत काम आएंगी यादें है तो आपकी आँखों में ख़ुशी और ग़म के पल भी.... @डाॅ साकेत सहाय प्रस्तुत तस्वीर शहीद मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्नी निकिता कौल ढौंढियाल के सैन्य कमीशन के समय की है। जब शहीद की पत्नी से एसएसबी साक्षात्कार के समय यह प्रश्न पूछा गया यह सुंदर जवाब मिला। प्रस्तुत कविता समर्पित हैं शहीदों के त्याग और निष्ठा को🙏 #साकेत_विचार https://m.e...