पंडित नेहरू

 अध्यात्म, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान की भाव भूमि भारतवर्ष जो पिछले २०० सालों से अधिक की औपनिवेशिक शासन व्यवस्था से अपना सब कुछ भूल-सा गया था, उसे स्वाधीन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में दिशा देने वाले वो भी तब जब बंटवारे के दंश से उपजे पाकिस्तानी जहर से देश कराह रहा था, गरीबी, अशिक्षा, विकराल स्थिति में थी,   इन विपरीत परिस्थितियों में देश को प्रगति पथ पर ले जाने वाले, सशक्त आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्य तिथि पर शत-शत नमन ! 


सादर

©डॉ साकेत सहाय


Comments

Popular posts from this blog

लाल बहादुर शास्त्री - पंजाब नैशनल बैंक के कर्त्तव्यनिष्ठ ग्राहक

भारतीय मानक ब्यूरो (बी आई एस) में व्याख्यान

प्रयागराज कुंभ हादसा-एक अनहोनी थी, जो घट गई।