Posts

Showing posts from July, 2021

चिकित्सक दिवस, विधान चंद्र राय और कर्तव्य-बोध

Image
 चिकित्सक दिवस, विधान चंद्र राय और कर्तव्य-बोध 1 जुलाई अर्थात् ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’।  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस जीवन की सेवा में चिकित्सकों की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान आकृष्ट करने हेतु मनाया जाता है। यह दिन उनके कार्यों और दायित्वों को रेखांकित करने के उद्देश्य से भी मनाया जाता है।  ‘स्वास्थ्य ही धन है।’ के उद्घघोषक राष्ट्र में चिकित्सकों की भूमिका रोग के निदान के साथ ही व्यक्ति, समाज, ग्राम, नगर के निवासी ‘स्वस्थ कैसे रहें ‘के मूल दृष्टिबोध पर टिकी होनी चाहिए। यह भाव-बोध तब और स्मरणीय हो जाता है जब कोविड -19 के प्रकोप और अन्य बीमारियों के बीच, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं तो ऐसे में इनकी उनकी भूमिका और बढ़ जाती है।  कोरोना महामारी के दौरान हर पैथ के डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर जिस भावना और समर्पण के साथ कार्य किया वह निश्चय ही नमनीय है।  आमतौर पर हमारे यहाँ चिकित्सक का मतलब अंग्रेज़ी या एलोपैथिक डाक्टर से ही लगाया जाता है, जबकि डाक्टर चाहे आयुर्वेद के हो या एलोपैथ या अन्य पैथ के, एक व्यक्ति के स्वस्थ रहने में इन सभी पैथ की भूमिका