भारत की बिटिया - पहली महिला फ़्लाइट टेस्ट इंजीनियर

 नभ स्पृशम् दीप्तम! 


भारत के आधुनिक इतिहास में स्त्री सशक्तिकरण का स्वर्णिम दिन


हम सभी के लिए यह बेहद गर्व, प्रसन्नता एवं सम्मान का क्षण हैं।  भारतीय वायु सेना की स्क्वाड्रन लीडर आश्रिता वी ओलेटी, देश की *पहली महिला उड़ान परीक्षण इंजीनियर (Female  Flight Test Engineer. ) बनी।  


आश्रिता ने प्रतिष्ठित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल से स्नातक किया है,  उल्लेखनीय है कि वायु सेना का यह टेस्ट पायलट स्कूल पूरी दुनिया के सात ऐसे विश्वविद्यालयों में शामिल है जहाँ यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। 

वर्ष 1973 में प्रारंभ हुए इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले केवल 275 स्नातक ही हुए हैं और आश्रिता ओलेटी भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली ऐसी महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने कड़े प्रशिक्षण के बाद इस पाठ्यक्रम को पूरा किया है।


उड़ान परीक्षण इंजीनियर प्रयोक्ता संगठनों में शामिल करने के लिए नए विमानों एवं प्रणालियों का मूल्यांकन करते हैं।  भारत में उपयोग किए जाने से पूर्व अधिकांश नए विमान प्रकारों और महत्वपूर्ण हवाई प्रणालियों में एएसटीई का प्रमाणन लिया जाना अनिवार्य है।


स्क्वाड्रन लीडर आश्रिता कोल्लेगल, कर्नाटक राज्य की निवासी है। उनके पिता श्री ओ वी वेंकटेश बाबू और माता श्रीमती ओ वी वाणी को अपनी बेटी की गौरवमयी उपलब्धि पर गर्व है। 


यह हम भारतवासियों के लिए भी गर्व का क्षण है क्योंकि अब भारत की बेटियाँ किसी से कम नहीं। 

साकेत सहाय

#IAF


#साकेत_विचार


Comments

Popular posts from this blog

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि और सामाजिक अव्यवस्था

साहित्य का अर्थ

पसंद और लगाव