जिला स्कूल, छपरा को विरासत स्मारक का दर्जा दिए जाने के संबंध में
माननीय भारत गणराज्य के राष्ट्रपति
माननीय प्रधानमंत्री, भारत
माननीय मुख्यमंत्री, बिहार
माननीय मुख्य सचिव, बिहार
माननीय सांसद , सारण संसदीय क्षेत्र
विषय - भारत की शान देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के विद्यालय बिहार के छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिये जाने के संबंध में।
उक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि जैसा कि आप अवगत ही है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने बिहार के छपरा जिला स्कूल से भी शिक्षा ग्रहण की थी। भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के विद्यालय छपरा जिला स्कूल को विरासत स्मारक का दर्जा दिया जाना न केवल सारण संसदीय क्षेत्र बल्कि भारत के राष्ट्रीय गौरव से भी संबंधित है । अत : यह विषय भारत के राष्ट्रीय पहचान से भी जुड़ा हूआ है। इसी विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद की शैक्षणिक नींव मजबूत हुई । यही पर उनके बारे में लिखा गया “ examinee is better than examiner” अत : आप सभी निवेदन है कि इस दिशा में उचित कार्रवाई करें ।
निवेदक,
डॉ साकेत सहाय
पूर्व छात्र
निवासी सारण जिला
Rajiv Pratap Rudy
Narendra Modi
Nitish Kumar
#साकेत_विचार
“छपरा जिला स्कूल-विरासत स्मारक”
छपरा जिला स्कूल -बिहार के सारण (छपरा) ज़िले का एक ऐतिहासिक विद्यालय है। इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुई थी (19वीं शताब्दी के मध्य)। इसे ज़िले के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में गिना जाता है, जहाँ से कई विद्वान, स्वतंत्रता सेनानी और प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले छात्र निकले। इस स्कूल की इमारत औपनिवेशिक स्थापत्य शैली (colonial architecture) का उदाहरण है-ऊँचे दरवाज़े, मेहराबदार खिड़कियाँ, और लाल-ईंटों की संरचना।
विरासत स्मारक के रूप में महत्व
यह सिर्फ़ एक शिक्षण संस्था नहीं रही, बल्कि आज़ादी के आंदोलन और शिक्षा प्रसार दोनों का गवाह रहा है।
यहाँ कई राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े नेता और विद्वान अध्ययनरत रहे। यह विद्यालय छपरा शहर की पहचान का प्रतीक है। स्थानीय लोग इसे “छपरा का शैक्षिक तीर्थ” मानते हैं।
छपरा जिला स्कूल केवल एक विद्यालय नहीं बल्कि एक शैक्षिक-सांस्कृतिक विरासत का जीवंत स्मारक है, जिसके छात्र एवं शिक्षकों ने शिक्षण, स्वतंत्रता आंदोलन और समाज सुधार में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के विद्यालय को विरासत स्मारक का दर्जा दिया जाना समय की माँग है । मैंने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, महामहिम राष्ट्रपति महोदया, सांसद महोदय को ईमेल के माध्यम से संज्ञान लेने हेतु निवेदन किया है । यह आप सभी की माँग है । मीडिया मित्र भी संज्ञान लें ।
धन्यवाद
Comments