श्रीरामनवमी की शुभकामना!

आज रामनवमी है। आप सभी को श्रीरामनवमी की बहुत बहुत शुभकामना! वास्तव में श्रीराम भारतीय संस्कृति की उदात्त अभिव्यक्ति हैं । प्रभु ने पृथ्वी पर श्रेष्ठता की, त्याग की भाव भूमि रची। श्रीराम के चरित्र ने यह सिद्ध किया है कि सबसे ऊपर मर्यादा है । इसीलिए अति भौतिकवादियों को कई बार उनका चरित्र काल्पनिक प्रतीत होता है। आज आवश्यकता है संसार को उनके मर्यादा की, आचरण की, त्याग की। जय श्रीराम ! रामनवमी के पावन अवसर पर प्रस्तुत हैं मेरी कविता 'राम' । राम राम आपके हैं राम मेरे है राम सबके हैं राम मन में है राम तन में है राम धम्म में है राम सब में है राम भूलोक है राम इहलोक है राम पारलौकिक है। राम क्षत्रिय है राम भील है राम शूद्र है राम वैश्य है। राम भारतवासी है । राम वनवासी है राम सत्ता के स्वामी है। राम नीति है राम नियम है । राम मय है सारा संसार राम सप्तलोक है राम संस्कृति है राम संस्कार है राम राम है हम सब ©डॉ. साकेत सहाय आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामना! #राम #रामनवमी #भारत #साकेत_विचार