व कौशिक को साहित्य अकादेमी का अध्यक्ष और डा. कुमुद शर्मा को उपाध्यक्ष बनने हेतु हार्दिक बधाई! यह भी सुखद प्रसन्नता का विषय है कि अकादेमी के इतिहास में पहली बार कोई लेखिका उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं । साथ ही अब अकादेमी के दोनों पद हिंदी सेवियों, हिंदी जीवियों के पास। आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है अकादेमी आप दोनों के नेतृत्व में हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के प्रगामी प्रयोग एवं समृद्धि के लिए कार्य करेगी। हिंदी के हित में संविधान के अनुच्छेद-३५१ की मूल भावना का भी अनुपालन होगा। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण साहित्य की मूल भावना के साथ न्याय होगा। आप दोनों को एक शानदार पारी के लिए बहुत बहुत बधाई! शुभकामना💐
संस्थान की प्रगति हेतु शुभकामना!
#साकेत_विचार
Comments