होली की शुभकामना!

 



राग, अनुराग स्नेह, प्रेम, लगाव प्रकृति के जीवंत रंग हैं। 

रंग हम सभी की जिंदगी के अनेक भावों को दर्शाते हैं। जीवन के विशाल रंगमंच पर रंगों की दुनिया के ये खूबसूरत रंगीन पल आप सभी के लिए हमेशा यादगार बना रहें।  कामना है -

होली के रंगों से आपके जीवन में हो ! 

उमंगों की बरसात !

पिचकारी में हो प्यार की पुचकार !!

गुलाल करे आपका जीवन उम्मीदों भरा !

और अबीर भरे आपके जीवन में बहार !!  

जीवन के सातों  रंगों से आप  सभी का जीवन सराबोर रहे, इन्हीं रंग भरे शुभकामनाओं के 

आप सभी को सपरिवार रंग-बिरंगी होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामना!

🌺🙏🌺

सादर, 

साकेत सहाय

#साकेत_विचार

#होली_2023

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय मानक ब्यूरो (बी आई एस) में व्याख्यान

लाल बहादुर शास्त्री - कर्त्तव्यनिष्ठ और सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व के स्वामी

प्रयागराज कुंभ हादसा-एक अनहोनी थी, जो घट गई।