हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई!

हिंदी पत्रकारिता दिवस। भारतीय भाषाई पत्रकारिता के लिए ऐतिहासिक दिन ! जब मध्यदेशीय में बांग्ला भूमि से उदंत मार्तण्ड की शुरूआत हुई। 1827 में बंद | हिंदी व भारतीय पत्रकारिता की ऐतिहासिक नींव । लिपिबद्ध होकर पत्र के रुप में लोगों तक पहुंची #हिंदी_पत्रकारिता में तकनीक का प्रारंभ। आज ही के दिन आज से 197 वर्ष पूर्व 30 मई, 1826 को ब्रिटिश भारत की राजधानी कोलकाता यानी आज के भारत के भाषायी वर्गीकरण के हिसाब से ग क्षेत्र से राष्ट्रभाषा हिंदी के पहले समाचार पत्र 'उदन्त मार्तंड की शुरुआत पं. युगल किशोर शुक्ल ने की थी. तब से अब तक हिंदी पत्रकारिता ने ऐतिहासिक सफर तय किया है. ब्रिटिश पराधीनता काल से ही हिंदी पत्रकारिता देशी संपर्क एवं भाषाओं, बोलियों की आवाज बनकर उभरी है. हालांकि आज इसमें गिरावट आई है. मैंने अपनी पुस्तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया :भाषिक संस्कार एवं संस्कृति में इन तथ्यों को उठाने का प्रयास किया है. कैसे हिंदी राष्ट्रभाषा से राजभाषा, स्वतंत्रता, समानता, साहित्य, संस्कृति, संस्कार की भाषा का सफर तय करते हुए इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता के सहारे ज्ञान...