शब्द विचार- सैटेलाइट या अनुषंगी शहर
कहते हैं शब्द की सार्थकता उसके अर्थ में छुपी होती है । परंतु अंग्रेजी के शब्दों के जबरदस्ती शाब्दिक अपहरण से अखबार अपने पाठकों को किस प्रकार की हिंदी सिखायेंगे ? बीते २५ नवंबर को बिहार सरकार ने राज्य में शहरी विकास को गति देने के उद्देश्य से अपने 9 प्रमंडलीय मुख्यालयों यथा , पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा (सारण ), दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर मुंगेर के साथ ही अन्य दो शहरों सोनपुर और सीतामढ़ी में सैटेलाइट टाउनशिप निर्माण की स्वीकृति दी । इस खबर को हिंदी एवं अन्य भाषाओं के समाचार पत्रों ने पर्याप्त जगह दी परंतु इसे Satellite town लिखा तथा कई ने इसे प्रचलित शब्दानुवाद करते हुए उपग्रह नगर भी लिखा । आइए समझते हैं सैटेलाइट टाउन का अर्थ - सैटेलाइट टाउन के लिए हिंदी में शब्द है अनुषंगी शहर । पहले अनुषंगी के अर्थ को समझते हैं - “अनुषंगी मूल रुप से संस्कृत का शब्द है । इसकी व्युत्पत्ति है— अनु + संग अनु का अर्थ पीछे, साथ-साथ, अनुसरण करने वाला और संग सङ् का अर्थ है जुड़ना, साथ होना आदि । इन दोनों से निर्मित शब्द ...