गलवान युद्ध स्मारक
07 दिसंबर 2025 एक ऐतिहासिक दिन है । जब रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा गलवान में युद्ध स्मारक परिसर का उद्घाटन किया गया । गलवान युद्ध स्मारक परिसर लद्दाख की गलवान घाटी में स्थित है। गलवान स्मारक विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध स्मारक है। गलवान विश्व की सबसे दुर्गम घाटियों में से एक है । यह स्मारक परिसर अमर शहीद कर्नल संतोष बाबू, महावीर चक्र (मरणोपरांत), कमान अधिकारी, बिहार रेजिमेंट एवं उन बीस बहादुर सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है, जिन्होंने वर्ष 2020 में गलवान घाटी में चीनी सेना के धोखे का करारा बदला लिया और देश के नाम लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । यह स्मारक अतीत को आज से जोड़ता है। राष्ट्र की रक्षा के प्रति पुनीत उद्देश्य से और निष्ठा, समर्पण और त्याग को प्रेरणा में परिवर्तित करता है। 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस स्मारक को तराशे हुए पत्थरों से बनाया गया है। यह स्मारक हमें यह सीख देता है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारतीय सेना मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु हर पल समर्पित है । यह स्मारक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे सैन्य वीरों के बहादुरी, साहस, समर्पण, प्रतिबद्धता, त्याग, बलिदान, और देश की प्रति निष्ठा का सर्वोच्च प्रतीक है।
जय हिंद 👍 🫡🙏🇮🇳
✍️ डॉ साकेत सहाय
एयर वेटरन
भाषा-संचार अध्येता
#Galawan
#साकेत_विचार

No comments:
Post a Comment