खुदीराम बोस
कायस्थ रत्न 💎
खुदीराम बोस
सरदार भगत सिंह की चर्चा तो होती ही है किंतु खुदीराम बोस की महिमा को कम कर के आँकना उचित नहीं होगा।
खुदीरामबोस बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी -युवक थे ।
उन्हें अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी । खुदीरामबोस गीता की प्रति को गले में लटका कर फांसी पर झूल गये ।
जब लोकमान्य तिलक ने खुदीरामबोस की प्रशंसा में लेख लिखा था, तब इसी लेख को राजद्रोह मान कर अंग्रेजों ने उन्हें ६ साल की सजा सुना दी ।
इसे लेकर मुंबई में जबर्दस्त हडताल हुई ।
खुदीराम बोस की फाँसी की सजा की गूँज
रूस के लेनिन तक भी पँहुची थी !
इस प्रसंग को लेकर २३ जुलाई१९०८ के अपने पत्र >प्रोलेटारी <में लेनिन ने लिखा था >
"भारत में अब सडकें भी अपने लेखकों और राजनैतिक-नेताओं के नाम पर उठ खडी हुई हैं , इस समय अंग्रेजी -सियारों ने भारतीय लोकतन्त्रवादी "तिलक " को जो भयंकर सजा दी थी ,इस प्रकार से थैलीशाहों के नौकरों ने लोकतन्त्र-वाद के विरुद्ध जो बदला लेने वाला कदम उठाया है ,उससे बंबई की सडकों पर हडताल और प्रदर्शन हुए हैं ।"
उस महान देशभक्त की स्मृति को सादर प्रणाम

Comments