खुदीराम बोस

 कायस्थ रत्न 💎 

खुदीराम बोस 




सरदार भगत सिंह की चर्चा तो होती ही है किंतु खुदीराम बोस की महिमा को कम कर के आँकना उचित नहीं होगा।

खुदीरामबोस बंगाल के प्रसिद्ध क्रान्तिकारी -युवक थे ।

उन्हें अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी । खुदीरामबोस गीता की प्रति को गले में लटका कर फांसी पर झूल गये ।

जब लोकमान्य तिलक ने खुदीरामबोस की प्रशंसा में लेख लिखा था, तब इसी लेख को राजद्रोह मान कर अंग्रेजों ने उन्हें ६ साल की सजा सुना दी ।

इसे लेकर मुंबई में जबर्दस्त हडताल हुई ।

खुदीराम बोस की फाँसी की सजा की गूँज

रूस के लेनिन तक भी पँहुची थी !

इस प्रसंग को लेकर २३ जुलाई१९०८ के अपने पत्र >प्रोलेटारी <में लेनिन ने लिखा था >

"भारत में अब सडकें भी अपने लेखकों और राजनैतिक-नेताओं के नाम पर उठ खडी हुई हैं , इस समय अंग्रेजी -सियारों ने भारतीय लोकतन्त्रवादी "तिलक " को जो भयंकर सजा दी थी ,इस प्रकार से थैलीशाहों के नौकरों ने लोकतन्त्र-वाद के विरुद्ध जो बदला लेने वाला कदम उठाया है ,उससे बंबई की सडकों पर हडताल और प्रदर्शन हुए हैं ।"

उस महान देशभक्त की स्मृति को सादर प्रणाम

Comments

Popular posts from this blog

लाल बहादुर शास्त्री - कर्त्तव्यनिष्ठ और सत्यनिष्ठ व्यक्तित्व के स्वामी

प्रयागराज कुंभ हादसा-एक अनहोनी थी, जो घट गई।

भारतीय मानक ब्यूरो (बी आई एस) में व्याख्यान