शब्द विचार- सैटेलाइट या अनुषंगी शहर
कहते हैं शब्द की सार्थकता उसके अर्थ में छुपी होती है । परंतु अंग्रेजी के शब्दों के जबरदस्ती शाब्दिक अपहरण से अखबार अपने पाठकों को किस प्रकार की हिंदी सिखायेंगे ?
बीते २५ नवंबर को बिहार सरकार ने राज्य में शहरी विकास को गति देने के उद्देश्य से अपने 9 प्रमंडलीय मुख्यालयों यथा , पटना, गया, मुजफ्फरपुर, छपरा (सारण ), दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर मुंगेर के साथ ही अन्य दो शहरों सोनपुर और सीतामढ़ी में सैटेलाइट टाउनशिप निर्माण की स्वीकृति दी । इस खबर को हिंदी एवं अन्य भाषाओं के समाचार पत्रों ने पर्याप्त जगह दी परंतु इसे Satellite town लिखा तथा कई ने इसे प्रचलित शब्दानुवाद करते हुए उपग्रह नगर भी लिखा ।
आइए समझते हैं सैटेलाइट टाउन का अर्थ -
सैटेलाइट टाउन के लिए हिंदी में शब्द है अनुषंगी शहर । पहले अनुषंगी के अर्थ को समझते हैं - “अनुषंगी मूल रुप से संस्कृत का शब्द है । इसकी व्युत्पत्ति है— अनु + संग
अनु का अर्थ पीछे, साथ-साथ, अनुसरण करने वाला और संग सङ् का अर्थ है जुड़ना, साथ होना आदि ।
इन दोनों से निर्मित शब्द अनुषंगी का अर्थ है—
“जो किसी के साथ जुड़ा हो, सम्बद्ध हो, सहचर या सहायक के रूप में उपस्थित हो।”
इस प्रकार “अनुषंगी शहर” का अर्थ है -मुख्य शहर के साथ जुड़ा हुआ या उससे संबद्ध उप नगर।
परिभाषा के तहत, महानगरों के आस-पास योजनाबद्ध रूप से विकसित ऐसे छोटे शहर या उपनगर, जो प्रमुख शहर के भार (जनसंख्या, यातायात, आवास) को बाँटने में मदद करता हो, आर्थिक व सामाजिक रूप से मुख्य शहर से जुड़ा हो, परंतु अपनी मूलभूत सुविधाओं (बाज़ार, स्कूल, आवास, छोटे उद्योग आदि) के साथ स्वायत्तता भी रखता है ऐसे नगरों को अनुषंगी शहर या सैटेलाइट टाउन कहा जाता है। उदाहरण के लिए, दिल्ली के आसपास: नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुंबई के आसपास: नवी मुंबई ।
#शब्द_विचार #साकेत_विचार
-✍️ डॉ• साकेत सहाय
भाषा-संचार अध्येता
https://vishwakeanganmehindi.blogspot.com/2025/12/blog-post_4.html

Comments