पुस्तक विमर्श -अमेठी संग्राम

 नई पुस्तक 'अमेठी संग्राम' के लिए ‘वरिष्ठ पत्रकार’ अनंत विजय जी को हार्दिक बधाई!  पुस्तक के ज़रिए यह जानना रोचक होगा कि कैसे एक धारावाहिक अभिनेत्री से चुनावी नेत्री बनी स्मृति ईरानी ने लोकतंत्र में ख़ानदानी सीट के रूप में ख्यात हो चुकी अमेठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी को पराजित किया। हालांकि दोनो ग्लैमर के अनुगामी है एक के पास ख़ानदानी ग्लैमर है तो दूसरे के पास टीवी सीरियल अभिनेत्री से अर्जित ग्लैमर और ऊपर से शाब्दिक चतुराई के अन्दाज़ से भरे भाषण का विशेष गुण है। 

पर यह चुनाव इस रूप में जरूर ऐतिहासिक रहा कि अमेठी की जनता ने इस ग्लैमर पर ज़्यादा भरोसा किया।  अब यह देखना तो दिलचस्प होगा कि यह ग्लैमर जनता के प्रति कितना ईमानदार रहेगा?  बहुत कुछ डोमेन में है। पर पुस्तक के लेखक Anant Vijay जी इन बिंदुओं पर पत्रकार के नाते गहरी समझ रखते हैं तो पुस्तक दिलचस्प प्रतीत होती है। पुस्तक के लिए उन्हें पुन: बधाई!


Comments

Popular posts from this blog

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि और सामाजिक अव्यवस्था

साहित्य का अर्थ

पसंद और लगाव