हिरोशिमा दिवस

आज हिरोशिमा दिवस है। आज से 79 वर्ष पहले इसी दिन अमरीका द्वारा जापान पर ‘लिटिल बॉय’ यूरेनियम निर्मित अणु बम गिराया गया था।  इस अमेरिकी हत्याकांड से हिरोशिमा की 3.5 लाख की आबादी में से 1 लाख चालीस हजार जापानी लोग एक ही झटके में मारे गए थे।  इसके बाद अनेक वर्षों तक अनगिनत लोग विकिरण के प्रभाव से मरते रहे।  उस समय हिरोशिमा जापान का एक प्रमुख औद्योगिक नगर था ।  इस दिवस को हम सब इस तथ्य के साथ भी स्मरण कर सकते हैं कि वर्तमान विकृत दर्शन वामपंथ या पूंजीवाद दोनों ही विनाशकारी आधार पर खड़े हैं।  दोनों ही मानव कल्याण व सुख का स्वप्न बेचते व दिखाते हैं लेकिन अंत में मिलता है नरसंहार व विनाश ।  आप वर्तमान में चल रहे इसरायल-फिलीस्तीन, ईरान एवं यूक्रेन के उदाहरणों से इसे बखूबी समझ सकते हैं।

#हिरोशिमा

#साकेत_विचार

Comments

Popular posts from this blog

लाल बहादुर शास्त्री - पंजाब नैशनल बैंक के कर्त्तव्यनिष्ठ ग्राहक

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि और सामाजिक अव्यवस्था