कमलेश्वर जी की जयंती


आज महान कथाकार कमलेश्वर जी की जयंती हैं । कमलेश्वर जी से मिलने का सौभाग्य वर्ष 2006 में केंद्रीय हिंदी संस्थान, दिल्ली केंद्र द्वारा आयोजित भाषा, मीडिया एवं साहित्य विषयक संगोष्ठी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्राप्त हुआ था। कमलेश्वर जी सच्चे अर्थों में हिंदी को जीते थे। हिंदी की प्रयोजनमूलकता के सच्चे समर्थक । ‘सारिका’ के संपादन द्वारा उन्होंने हिंदी में साहित्यिक पत्रकारिता को समृद्ध किया। दूरदर्शन पर जबरदस्त रूप से सफल धारावाहिक 'चंद्रकांता' उन्होंने ही लिखा। मीडिया विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हिंदी की सशक्त आवाज़ को स्थापित करने में उनका बहुमूल्य योगदान है। पर बाद में वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका विशेष रूप से भाषा एवं सामाजिक गिरावट को लेकर बेहद व्यथित थे। वे इस हेतु स्व-नियंत्रण यानी रिमोट के प्रयोग की बात करते थे। बाद में भी उनका आशीर्वाद मिला। 

 उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन !

 #साकेत_विचार

Comments

Popular posts from this blog

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि और सामाजिक अव्यवस्था

साहित्य का अर्थ

पसंद और लगाव