Thursday, January 6, 2022

कमलेश्वर जी की जयंती


आज महान कथाकार कमलेश्वर जी की जयंती हैं । कमलेश्वर जी से मिलने का सौभाग्य वर्ष 2006 में केंद्रीय हिंदी संस्थान, दिल्ली केंद्र द्वारा आयोजित भाषा, मीडिया एवं साहित्य विषयक संगोष्ठी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्राप्त हुआ था। कमलेश्वर जी सच्चे अर्थों में हिंदी को जीते थे। हिंदी की प्रयोजनमूलकता के सच्चे समर्थक । ‘सारिका’ के संपादन द्वारा उन्होंने हिंदी में साहित्यिक पत्रकारिता को समृद्ध किया। दूरदर्शन पर जबरदस्त रूप से सफल धारावाहिक 'चंद्रकांता' उन्होंने ही लिखा। मीडिया विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हिंदी की सशक्त आवाज़ को स्थापित करने में उनका बहुमूल्य योगदान है। पर बाद में वे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका विशेष रूप से भाषा एवं सामाजिक गिरावट को लेकर बेहद व्यथित थे। वे इस हेतु स्व-नियंत्रण यानी रिमोट के प्रयोग की बात करते थे। बाद में भी उनका आशीर्वाद मिला। 

 उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन !

 #साकेत_विचार

No comments:

सुब्रह्मण्यम भारती जयंती-भारतीय भाषा दिवस

आज महान कवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती है।  आज 'भारतीय भाषा दिवस'  भी है। सुब्रमण्यम भारती प्रसिद्ध हिंदी-तमिल कवि थे, जिन्हें महा...