शब्द विचार -विजन और विज़न
दो शब्द हैं -एक है-विजन और दूसरा शब्द है विज़न(vision)
पहले का स्रोत भाषा -संस्कृत और दूसरे का स्रोत भाषा -अंग्रेज़ी ।
पहले संस्कृत-हिंदी के शब्द विजन को समझते हैं - विजन का हिंदी अर्थ है जिसमें अथवा जहाँ आदमी न हो, जनरहित, एकांत, अकेला
निर्जन या एकांत स्थान । हवा करने का पंखा आदि ।
वहीं अंग्रेजी के विज़न शब्द के अर्थ से तो आप सब परिचित ही होंगे ।विज़न(Vision) -दृष्टि / दूरदृष्टि / भावी लक्ष्य / कल्पना आदि ।
#शब्द_विचार
-✍️ डॉ• साकेत सहाय
#साकेत_विचार

Comments