Sunday, November 30, 2025

शब्द विचार-पति-हसबैंड


 आजकल अंग्रेजी शब्द WIFE की बड़ी चर्चा है ऐसे में विचार आया कि आप सभी से अंग्रेजी शब्द HUSBAND और Husbandage के अर्थ को साझा कर लिया जाए ।  इन शब्दों के अर्थ को देखते हुए निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि शब्द संस्कार और संस्कृति के निर्मिति होते हैं ।

पहले HUSBAND-

पति -किसी महिला का जीवनसाथी 

संचय करना / मितव्ययिता से उपयोग करना (पुराना या साहित्यिक अर्थ — क्रिया to husband)

 संसाधनों का समझदारी से उपयोग करना। उदाहरण: We must husband our resources. → हमें अपने संसाधनों का मितव्ययिता से उपयोग करना चाहिए।

वहीं दूसरा शब्द है “Husbandage” 

यह अंग्रेज़ी में बहुत दुर्लभ और कम प्रयुक्त होने वाला शब्द है। इसका अर्थ सामान्यत: प्रबंध प्रभार से लिया जाता है । जिसका हिंदी अर्थ खेती-बाड़ी का संचालन, कृषि प्रबंधन, पशुपालन-सम्बंधी कार्य तथा गृहस्थी संचालन में लिया जाता है ।

हालांकि वर्तमान में यह कम प्रयुक्त होने वाला शब्द है । बैंकिंग प्रणाली में इसका प्रयोग ‘प्रबंध प्रभार’ के अर्थ में लिया जाता है । इसके अर्थ ऊपर भी उल्लिखित है। कृषि पशुपालन के संदर्भ में मानक व विशेष तकनीकी शब्द है -Animal Husbandry Husbandry से अर्थ है-संसाधनों का सावधानी से प्रबंधन; कृषि व फ़सल प्रबंधन, कृषि प्रबंधन / संसाधन-प्रबंधन।

वहीं ‘पति’ शब्द के अर्थ देखें तो मूलत : संस्कृत शब्द “पति” जिसका मूल अर्थ है, स्वामी, संरक्षक, पालक, अधिपति। 

पा से पति बना है  जिसका अर्थ है पालन करना, रक्षा करना।  संभवत : इन्हीं संदर्भों में  “पति” का पर्याय जो रक्षण/पालन करे बना। उदाहरण के लिए , जगत्-पति, गृह-पति । 

‘पति’ के पर्यायवाची शब्द -वर, सहचर/जीवनसाथी,  गृहस्वामी, पति-परमेश्वर (परंपरागत), अर्धांग (साहित्यिक/काव्यात्मक)सामान्य अर्थ: स्वामी, नायक, अधिपति, स्वामी, प्रभु। 

#शब्द_विचार #साकेत_विचार

#husband

No comments:

सुब्रह्मण्यम भारती जयंती-भारतीय भाषा दिवस

आज महान कवि सुब्रमण्यम भारती जी की जयंती है।  आज 'भारतीय भाषा दिवस'  भी है। सुब्रमण्यम भारती प्रसिद्ध हिंदी-तमिल कवि थे, जिन्हें महा...