सोशल मीडिया का बढ़ता साम्राज्य और हम

आज महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय द्वारा गुजरात हिंदी अकादमी, अहमदाबाद तथा केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के सहयोग से सोशल मीडिया का बढ़ता 'साम्राज्य और हम' विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देने का सुअवसर प्राप्त हुआ। अपने उद्बोधन में मैंने सोशल मीडिया के विविध पक्षों को उद्घाटित करने का प्रयास किया। अपने वक्तव्य में मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से विकसित हो रही एक नई सभ्यता एवं संस्कृति की ओर भी इशारा किया।   इस संगोष्ठी को मूल्यांकन सोशल मीडिया सूचनाओं का अपार स्रोत हैं । अतः सार यही है कि आप सभी इसकी सकारात्मकता का विवेकपूर्ण  इस्तेमाल करें। साथ ही इसकी उपयोगिता का सार्थक इस्तेमाल बेहद सजगता एवं सतर्कता के साथ करें ।  साथ ही आत्मनियंत्रण भी बेहद जरूरी है। आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है व्याख्यान
https://youtu.be/kABDL-H-Hk0


Comments

Unknown said…
एक उम्दा कलाकार पर एक बेहतरीन लिखावट।
हार्दिक आभार

Popular posts from this blog

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को श्रद्धांजलि और सामाजिक अव्यवस्था

साहित्य का अर्थ

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस