एक अम्बेडकर जो भूला दिये गये

एक अंबेडकर जो भुला दिये गये... ये वह महान व्यक्ति हैं जिनसे आज बहुत कम लोग परिचित होंगे। यह ब्राह्मण अध्यापक, कृष्णाजी केशव अंबेडकर हैं। जिन्होंने अपने विद्यार्थी भीमराव सकपाल को अपना उपनाम देकर भीमराव अंबेडकर बनाया। उनको पढ़ाया-लिखाया तथा आगे अध्ययन के लिए विदेश भेजने हेतु गायकवाड़ बड़ौदा महाराज से सिफारिश करके छात्रवृत्ति की व्यवस्था करवाई। सचमुच समरसता और एकता हमारे समाज का सदा से अभिन्न अंग रही है। यह सामाजिक एकता सदैव भारत मे बनी रहे ताकि बाबा साहेब जैसी महान विभूतियाँ इस पावन धरा को सुसज्जित करती रहें। ek सादर नमन