इरफान होने का मतलब ..

इरफान होने का मतलब “सिर्फ इंसान ही गलत नहीं होते , वक्त भी गलत हो सकता है।” 29 अप्रैल , 2020 का दिन भारतीय कला जगत को एक ऐसा जख्म देकर गया जिसकी भरपाई करना मुश्किल हैं। जिस बॉलीवुड में बिना किसी पहचान एवं पहुंच के अपने को स्थापित करना बेहद कठिन होता है वहां वे अपने सहज एवं दमदार अभिनय के बल पर एक चमकते सितारे के रूप में सामने आए। उनके असामयिक निधन से हर कोई दुखी है। महानायक अमिताभ बच्चन ‘ इरफान की मृत्यु को फिल्म जगत के लिए किसी आपदा की भांति मानते है। वैसे तो इस दुनिया में मृत्यु ही अटल सत्य हैं। जो आया है उसे जाना ही होगा। संत कबीरदास का दोहा हैं – जो उग्या सो अन्तबै , फूल्या सो कुमलाहीं। जो चिनिया सो ढही पड़े , जो आया सो जाहीं। जीवन के इस सफर में ईश्वर बहुत कम लोगों को ऐसा नसीब...